icon

भारत के लिए टी20 में नहीं चुने जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये खिलाड़ी बनेगा परमानेंट कप्तान: रिपोर्ट

टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट यहां एक साथ बैठकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 करियर के भविष्य को लेकर बातचीत कर सकते हैं. फिलहाल दोनों ने खुद को टी20 में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध करवा रखा है लेकिन आने वाले समय में दोनों को इस फॉर्मेट से साइडलाइन किया जा सकता है. ये मामला चेतन शर्मा की सेलेक्शन कमिटी तक भी पहुंच चुकी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ समय के भीतर पैनल की बैठक हो सकती है.

भारत के लिए टी20 में नहीं चुने जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये खिलाड़ी बनेगा परमानेंट कप्तान: रिपोर्ट
SportsTak - Tue, 10 Jan 10:44 AM

टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट यहां एक साथ बैठकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 करियर के भविष्य को लेकर बातचीत कर सकते हैं. फिलहाल दोनों ने खुद को टी20 में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध करवा रखा है लेकिन आने वाले समय में दोनों को इस फॉर्मेट से साइडलाइन किया जा सकता है. ये मामला चेतन शर्मा की सेलेक्शन कमिटी तक भी पहुंच चुकी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ समय के भीतर पैनल की बैठक हो सकती है.

 

रोहित- विराट की होगी छुट्टी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद सेलेक्टर्स ने हार्दिक पंड्या और युवा टीम को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चुना था. ऐसे में पंड्या पहले ही ये संकेत दे चुके हैं कि वो लंबे समय तक टीम इंडिया की टी20 कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं. हालांकि बोर्ड ने अब तक पंड्या को फुल टाइम कप्तान नहीं बनाया है. क्योंकि अभी भी रोहित शर्मा की हर फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में होना है. ऐसे में बोर्ड का मानना है कि इसके लिए युवा खिलाड़ियों को तैयार किया जाना चाहिए. जबकि 50 ओवर वर्ल्ड कप इसी साल भारत में होना है और बोर्ड चाहता है कि वो सीनियर खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करे. इसी को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है.

 

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले कहा कि, ‘पहली बात यह है कि लगातार मैच खेलना संभव नहीं है. आपको खिलाड़ियों को आराम देने की जरूरत है. मेरे साथ भी यही स्थिति है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है. इस मामले में आईपीएल के बाद कुछ सोचूंगा. मैंने फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला नहीं किया है.’

 

हालांकि बीसीसीआई के सूत्रों का साफ कहना है कि बोर्ड यहां दोनों को अपने टी20 प्लान के भीतर नहीं देखता है. बोर्ड टी20 के लिए अलग टीम चाहता है.  लगातार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा था. और ये सबकुछ तब हुआ जब टीम में रोहित, विराट और राहुल मौजूद थे. टीम में पहले ही ईशान किशन, ऋषभ पंत, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और शुभमन गिल जैसा टैलेंट है. ऐसे में रोहित- विराट को शायद ही अब इस फॉर्मेट के लिए चुना जाए.

 

वनडे में वापसी करेंगे रोहित
बता दें कि, रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. स्लिप में कैच लेने के दौरान उनके अंगुठे पर चोट लगी थी. इसकी वजह से रोहित श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. अब करीब एक महीने के बाद वह मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.

 

लोकप्रिय पोस्ट