icon

Team India Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम की घरेलू सीरीज का ऐलान, 5 महीनों में खेले जाएंगे 17 मुकाबले, जानिए पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया सितंबर में बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल की सीरीज खेलेगी. इसके बाद फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम अगले कुछ महीनों में लगातार क्रिकेट खेलेगा.
authorShakti Shekhawat
Thu, 20 Jun 04:53 PM

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का घरेलू शेड्यूल जारी हो गया है. बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक की घरेलू सीरीज का कार्यक्रम जारी किया है. इसके तहत भारत को सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच कुल 17 मुकाबले घर पर खेलने हैं. इनमें पांच टेस्ट, आठ टी20 और तीन वनडे शामिल होंगे. टीम इंडिया सितंबर में बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल की सीरीज खेलेगी. इसके बाद फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करेगी और इस सीरीज में पांच टी20 और तीन वनडे खेले जाएंगे.

 

भारतीय टीम का घरेलू इंटरनेशनल सीजन सितंबर में शुरू होगा. इसमें बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे. भारत और बांग्लादेश की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा और आखिरी मैच12 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के टेस्ट चेन्नई और कानपुर में खेले जाएंगे जबकि टी20 मैच धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद में होंगे.

 

भारतीय टीम के 2024-25 घरेलू सीजन का शेडयूल

भारत vs बांग्लादेश सीरीज

मैचशुरू होने की तारीखआखिरी दिनवेन्यू
पहला टेस्ट19 सितंबर 202423 सितंबर 2024चेन्नई
दूसरा टेस्ट27 सितंबर 20241 अक्टूबर 2024कानपुर
पहला टी206 अक्टूबर 2024-धर्मशाला
दूसरा टी209 अक्टूबर 2024-दिल्ली
तीसरा टी2012 अक्टूबर 2024-अहमदाबाद
    
    
    

 

भारत vs न्यूजीलैंड सीरीज

मैचशुरू होने की तारीखआखिरी दिनवेन्यू
पहला टेस्ट16 अक्टूबर 202420 अक्टूबर 2024बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट24 अक्टूबर 202428 अक्टूबर 2024पुणे
तीसरा टेस्ट1 नवंबर 20245 नवंबर 2024मुंबई

 

भारत vs इंग्लैंड सीरीज

मैचशुरू होने की तारीखआखिरी दिनवेन्यू
पहला टी2022 जनवरी 2025-चेन्नई
दूसरा टी2025 जनवरी 2025-कोलकाता
तीसरा टी2028 जनवरी 2025-राजकोट
चौथा टी2031 जनवरी 2025-पुणे
पांचवां टी202 फरवरी 2025-मुंबई
पहला वनडे6 फरवरी 2025-नागपुर
दूसरा वनडे9 फरवरी 2025-कटक
तीसरा वनडे12 फरवरी 2025-अहमदाबाद

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होंगे तीन टेस्ट मैच

 

फिर न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. उसे तीन टेस्ट खेलने. यह सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होगी और आखिरी मुकाबला नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु, पुणे, मुंबई में टेस्ट खेलेंगी. भारतीय टीम फिर जनवरी-फरवरी 2025 में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. इसके तहत पांच टी20 और तीन वनडे होंगे. यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान टी20 मैच चेन्नई, कोलकाता, राजकोट, पुणे, मुंबई में होंगे जबकि वनडे नागपुर, कटक और अहमदाबाद में होंगे.

 

 

भारतीय टीम को करने हैं तीन विदेशी दौरे

 

इन घरेलू सीरीज के साथ ही भारतीय टीम जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाना है जहां पर तीन वनडे और इतने ही टी20 होने हैं. भारत साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी जहां पर उसकी पांच टेस्ट की सीरीज है जो जनवरी तक चलेगी.

 

ये भी पढ़ें

भारतीय दिग्‍गज तेज गेंदबाज ने किया सुसाइड, राहुल द्रविड़- सचिन तेंदुलकर के टीममेट ने अपार्टमेंट से कूदकर दी जान
IND vs AFG: विराट कोहली का नाम लिए बिना ही अफगानिस्तान के कोच ने बता दी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
T20 World Cup 2024 : 4,6,4,6,6,4, KKR के बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, युवराज सिंह के बाद टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

लोकप्रिय पोस्ट