icon

BAN vs NEP: 4 ओवर, 7 रन और चार विकेट, तंजीम हसन साकिब के दम पर बांग्‍लादेश ने सुपर 8 में बनाई जगह, नेपाल को 21 रन से हराया

BAN vs NEP: नेपाल ने बांग्‍लादेश को कड़ी टक्‍कर दी और पूरी टीम को 19.3 ओवर में ही 106 रन पर समेट दिया, मगर फिर गेंदबाजों ने मुकाबले में बांग्‍लादेश की वापसी कराई

 विकेट का जश्‍न मनाते तंजीम हसन साकिब
authorकिरण सिंह
Mon, 17 Jun 08:26 AM

बांग्‍लादेश ने तंजीम हसन साकिब की कमाल की गेंदबाजी के दम पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. बांग्‍लादेश ने अपने आखिरी ग्रुप में सोमवार को नेपाल 21 रन से  हराया. 107 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम को साकिब ने 85 रन पर समेट दिया. उन्‍होंने चार ओवर में सात रन देकर चार विकेट लिए. अब सुपर 8 में बांग्‍लादेश अपना पहला मैच ऑस्‍ट्रेलिया से खेलेगा.

 

पहले बैटिंग करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम नेपाल के अटैक के सामने कुछ खास नहीं कर पाई. नेपाल के गेंदबाजों ने बांग्‍लादेश को पूरे 20 ओवर तक खेलने नहीं दिया और 19.3 ओवर में 106 रन पर समेट दिया. बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा 17 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. बांग्‍लादेश का कोई भी बल्‍लेबाज इससे ऊपर नहीं बढ़ पाया. सोमपाल कामी, दीपेन्‍द्र सिंह, रोहित और संदीप लामिछाने को दो-दो सफलता मिली.

 

गेंदबाजों के दम पर बांग्‍लादेश को मिली जीत


बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी काफी खराब रही. अहम मुकाबले में बल्‍लेबाजों ने अपने घुटने टेके दिए, मगर इसके बाद गेंदबाजों ने जिम्‍मेदारी संभाली. 106 रन के स्‍कोर को डिफेंड कर लिया. तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान ने नेपाल की पारी को बिखेर के रख दिया. साकिब के अलावा रहमान ने तीन विकेट और शाकिब ने दो विकेट लिए.

 

107 रन के टारगेट के जवाब में उतरी नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही और कुशाल भुर्तल और आसिफ के रूप में अपने दोनों विकेट महज 9 रन के स्कोर पर गंवा दिए. नेपाल ने एक समय अपने पांच विकेट महज 26 रन के अंदर गंवा दिए थे. इसके बाद कुशाल मल्‍ला और दीपेन्‍द्र ने 52 रन की पार्टनरशिप करके मुकाबले को रोमांचक बनाने की कोशिश की, मगर दोनों के आउट होने के बाद नेपाल की आखिरी उम्‍मीद भी टूट गई. कुशाल ने 40 गेंदों र 27 रन और दीपेन्‍द्र ने 31 गेंदों पर 25 रन बनाए. नेपाल के पांच बल्‍लेबाजों की पारी तो जीरो पर ही थम गई. जबकि दो बल्‍लेबाज एक रन से आगे नहीं बढ़ पाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने तोड़ा एमएस धोनी का कप्‍तानी का सबसे धांसू रिकॉर्ड, महज 17 पारियों में भारतीय दिग्‍गज को छोड़ा पीछे

बाबर आजम का T20 World Cup 2024 के लिए रिटायरमेंट से लौटने वाले आमिर-वसीम पर बड़ा बयान, पाकिस्तानी टीम में दोनों के योगदान पर क्‍या कह गए?

बाबर आजम का पाकिस्‍तानी टीम की कप्‍तानी छोड़ने पर दंग कर देने वाला बयान, बोले-PCB ने मुझे वापस कमान दी थी, अब घर लौटने के बाद...

लोकप्रिय पोस्ट