icon

बड़ी खबर: टीम इंडिया को करारा झटका, पाकिस्‍तान के खिलाफ कहर बरपाने वाली स्‍टार स्पिनर Asia Cup 2024 से बाहर, अनकैप्‍ड खिलाड़ी ने किया रिप्‍लेस

स्‍टार स्पिनर श्रेयांका पाटिल महिला एशिया कप से बाहर हो गई हैं. खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.

टीम इंडिया को बड़ा झटका
authorकिरण सिंह
Sun, 21 Jul 09:00 AM

पाकिस्‍तान को हराकर एशिया कप 2024 में अपने अभियान का शानदार आगाज करने वाली भारतीय महिला टीम को अपने दूसरे मैच से ठी‍क पहले करारा झटका लगा है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया 21 जुलाई को यूएई के खिलाफ इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेलेगी और इस मैच से पहले स्‍टार स्पिनर श्रेयांका पाटिल टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. पाकिस्‍तान के खिलाफ 3.2 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाली श्रेयांका चोटिल हैं. उनकी उंगली में फ्रैक्‍चर हो गया है. जिस वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कैच लेने की कोशिश में 21 साल की स्‍टार क्रिकेटर के बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. ACC ने बयान जारी करके कहा- 

 

भारत की श्रेयांका पाटिल श्रीलंका के दांबुला में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गईं, जिसके बाद वो महिला एशिया कप के शेष मैचों से बाहर हो गई हैं.

 

अनकैप्‍ड खिलाड़ी ने किया रिप्‍लेस

 

श्रेयांका को बचे हुए मैचों के लिए अनकैप्‍ड खिलाड़ी तनुजा कंवर ने रिप्‍लेस किया है.  ACC ने अपने बयान में आगे कहा-

 

उनकी जगह तनुजा कंवर टीम से जुड़ेंगी.

 

विमंस प्रीमियर लीग में  गुजरात जायंट्स का हिस्सा रहीं तनुजा एक धीमी बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं और वो अभी भी भारत के लिए डेब्‍यू  का इंतजार कर रही हैं. श्रेयांका पाटिल की चोट की खबर हरमनप्रीत की टीम के लिए एक बड़ा झटका है. भारतीय टीम को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. पाकिस्‍तान को अपने पहले मैच में सात विकेट से हराकर भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं यूएई पर जीत से भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्‍की हो जाएगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

पेरिस पहुंचते ही तीरंदाजी टीम को तगड़ा झटका, भारत लौटेंगे कोच, ओलिंपिक के आगाज से पहले लिया पद छोड़ने का फैसला

ENG vs WI : रूट और ब्रूक की बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को खदेड़ा, तीसरे दिन 207 रनों की बढ़त से कसा शिकंजा

SL vs BAN : श्रीलंका ने कहर गेंदबाजी और गुणरत्ने की फिफ्टी से बांग्लादेश को सात विकेट से दी मात, महिला एशिया कप 2024 में जीत से किया आगाज

लोकप्रिय पोस्ट