icon

Babar Azam : बाबर आजम के फ्लॉप शो पर उनके सपोर्ट में उतरे पाकिस्तान के अगा सलमान, कहा - बाकी 10 खिलाड़ी भी तो...

Babar Azam, PAK vs BAN : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे रावलपिंडी टेस्ट मैच में बाबर आजम को लेकर अगा सलमान ने दिया बड़ा बयान.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में आउट होने के बाद बाबर आजम
authorShubham Pandey
Sun, 01 Sep 07:58 AM

Babar Azam, PAK vs BAN : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे रावलपिंडी टेस्ट मैच में भी बाबर आजम कुछ ख़ास नहीं कर सके. बाबर आजम जैसे ही 31 रन के स्कोर पर पहली पारी में आउट हुए. उसके बाद से ही सोशल मीडिया में लगातार बाबर को ट्रोल किया जा रहा था. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर जब पाकिस्तान टीम के अन्य खिलाड़ी अगा सलमान से पूछा गया तो उन्होंने बेबाक बयान दिया.


अगा सलमान ने बाबर आजम को लेकर क्या कहा ?


पाकिस्तान टीम के लिए पहली पारी में सइम अयूब (58), शान मसूद (57) और अगा सलमान (54) ही फिफ्टी जड़ सके. जबकि इन तीनों में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिससे पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 274 रन बनाकर सिमट गई. ऐसे में दूसरे दिन के खेल क समाप्ति के बाद बाबर आजम को लेकर सलमान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

बाबर आजम वर्ल्ड क्लास प्लेयर है. बतौर खिलाड़ी सभी का बुरा समय आता है. उन्होंने लगातार पिछले पांच साल से कंसिस्टेंसी दिखाई है. जल्द ही हम उन्हें फिर से पाकिस्तान के लिए बड़ी पारियां खेलते हुए देखेंगे. बाकी टीम में और भी 10 खिलाड़ी हैं, आप उनपर फोकस कीजिए. मैं मानता हूं कि वह स्ट्रगल कर रहे हैं. लेकिन वह जल्द ही बड़ी पारी के साथ वापसी करेंगे.

 

15 पारियों से फिफ्टी नहीं जड़ सके बाबर आजम 


वहीं बाबर आजम की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य और उसके बाद दूसरी पारी में बाबर सिर्फ 22 रन ही बना सके थे. इस तरह बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में लगातार पिछली 15 पारियों से फिफ्टी तक नहीं जड़ सके हैं. यही कारण है कि बाबर आजम को चारों तरफ से ट्रोल किया जा रहा है. अब देखना होगा कि वह अपने बल्ले से फैंस को कब जवाब देते नजर आएंगे.मैच में पाकिस्तान को 274 पर रोकने के बाद बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए दूसरे दिन के अंत में 10 रन बना लिए थे और उनकी टीम अभी 264 रन पीछे है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

ENG vs SL: जो रूट के ऐतिहासिक शतक से इंग्लैंड ने दिया 483 रन का लक्ष्य, श्रीलंका पर मंडराया सीरीज गंवाने का खतरा

Joe Root ने फिर ठोका शतक, एक झटके में गावस्कर-लारा की कर ली बराबरी, देखते रह गए स्मिथ और विलियमसन, कोहली टक्कर में ही नहीं

रोहित शर्मा को मिली चेतावनी, जानिए टीम इंडिया के इन दो दिग्गजों ने भारतीय कप्तान को क्या-क्या कहा?
PAK vs BAN: मेहिदी हसन मिराज के आगे घर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की खुली पोल, एक दिन भी नहीं टिक सके, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा

लोकप्रिय पोस्ट