icon

19 छक्के जड़कर गौतम गंभीर के चेले ने IPL ऑक्शन से पहले मचाई सनसनी, तोड़ा क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बाल-बाल बचा सबसे बड़े स्कोर का कीर्तिमान

आयुष बडोनी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. अगर उन्हें रिलीज किया जाता है तो उन्हें आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है.

आयुष बडोनी दिल्ली के बल्लेबाज हैं.
authorShakti Shekhawat
Sat, 31 Aug 04:19 PM

दिल्ली के बल्लेबाज आयुष बडोनी ने 31 अगस्त को इतिहास रच दिया. दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेलते हुए उन्होंने 55 गेंद में 165 रन की विस्फोटक पारी खेली. बडोनी ने इस पारी में 19 छक्के ठोके और केवल आठ चौके लगाए. इसके जरिए उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने क्रिस गेल के 2017 बांग्लादेश प्रीमियर लीग और एस्तोनिया के साहिल चौहान के जून 2024 में ठोके 18 छक्कों के कीर्तिमान को ध्वस्त किया. बडोनी केवल 10 रन से गेल के सर्वोच्च स्कोर की बराबरी करने से चूक गए. गेल ने 2013 आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच का नाम आता है जिन्होंने 172 रन की पारी खेली थी जो जिम्बाब्वे के खिलाफ आई थी.

 

बडोनी के अलावा साउथ दिल्ली के लिए प्रियांश आर्य ने भी शतक लगाया. इससे उनकी टीम ने पांच विकेट पर 308 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत में यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने टी20 क्रिकेट में 300 से ऊपर का स्कोर बनाया है. आर्य ने 50 गेंद में 120 रन की पारी खेली जिसमें 10 छक्के व इतने ही चौके शामिल रहे. हालांकि डीपीएल के मैचों को टी20 मैचों की मान्यता नहीं मिली है जिससे ये आंकड़े आधिकारिक रिकॉर्ड बुक में जगह नहीं बना पाएंगे. लेकिन सभी तरह के टी20 के लिहाज से यह बड़ा कमाल है.

 

 

लखनऊ के लिए आईपीएल में खेलते हैं बडोनी

 

बडोनी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. वे 2022 से इस टीम से जुड़े हैं. अगर उन्हें रिलीज किया जाता है तो उन्हें आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है. बडोनी उन खिलाड़ियों में से हैं जिन पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर काफी भरोसा करते हैं. लखनऊ से जोड़ने में गंभीर का अहम योगदान था. तब वे इस टीम के मेंटॉर थे. 

 

ये भी पढ़ें

दिल्ली प्रीमियर लीग में कमाल हो गया! 23 साल के बल्लेबाज ने ठोक दिए लगातार छह छक्के,40 गेंद में उड़ाया हैरतअंगेज शतक, देखिए Video
T20 मैच में कूट दिए 308 रन, भारत में पहली बार ऐसा करिश्मा, 29 छक्‍के, 18 चौके, लखनऊ सुपर जायंट्स के सूरमा ने मचाया कोहराम, रिकॉर्ड्स की हुई बारिश

राहुल द्रविड़ के बेटे को टीम इंडिया में मिली एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए अंडर-19 में हुआ सेलेक्शन, जानिए पूरा शेड्यूल

लोकप्रिय पोस्ट