icon

T20 WC से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बुरा हाल, कमिंस का सामान खोया, स्टार्क-मैक्सवेल अमेरिका में फंसे तो स्टोइनिस की किट ही नहीं पहुंची

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म अप मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के केवल नौ खिलाड़ी उपलब्ध थे. ऐसे में सपोर्ट स्टाफ को फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा था.

पैट कमिंस टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 03 Jun 01:43 PM

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कैरेबियन आईलैंड्स पहुंच चुके हैं. लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा. आईपीएल 2024 में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई सितारों को घर से टूर्नामेंट के सफर के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा. पैट कमिंस और उनकी पत्नी बेकी को सिडनी से बारबडोस पहुंचने में दो दिन का वक्त लग गया. इस दौरान उनका सामान भी खो गया. हालांकि बाद में यह मिल गया. कमिंस आईपीएल 2024 फाइनल खेलने के बाद कुछ दिन के आराम के लिए घर गए थे.

 

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले मिचेल स्टार्क और आरसीबी का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल को भी घर से बारबडोस तक पहुंचने में दिक्कतें झेलनी पड़ीं. दोनों को फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ा. स्टार्क और मैक्सवेल दोनों ने एक रात लॉस एंजलिस में बिताई तो दूसरी मयामी में. इसके बाद दोनों बारबडोस पहुंच सके. ये दोनों भी आईपीएल खेलने के बाद घर गए थे और वहीं से टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुए. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस समय पर टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहुंच गए. लेकिन उनकी किट नहीं आ सकी. ऐसे में वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉर्म अप मैच का हिस्सा नहीं बन पाए.

 

इस तरह की देरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अभी तक बहुत कम समय मैदान पर बिता सके हैं. वॉर्म अप के लिए केवल नौ ही खिलाड़ी उपलब्ध थे. ऐसे में सपोर्ट स्टाफ को फील्डिंग के लिए उतरना पड़ा था. टीम का पहला मुकाबला 6 जून को ओमान के साथ होना है.

 

एश्टन एगर ने बताया साथ समय बिताने का अनुभव

 

ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने बारबडोस पहुंचने के बाद 2 जून को एक साथ समय बिताया. खिलाड़ियों ने एक क्रूज से सनसेट देखा. इस बारे में टीम के स्पिनर एश्टन एगर ने बताया,

 

बहुत सारे खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलकर आ रहे हैं. हो सकता है कि उनमें से कुछ दो दिन के लिए घर पर रहे हों. इसलिए ऐसा करना तरोताजा करता है. मुझे लगता है कि एक बार जब आप ऐसा करते हैं तो फिर नेट सेशन के लिए तैयार हो जाते हैं. हम लोग कैटामारन क्रूज की छत पर बैठे थे और वापस आते समय स्टोइनिस ने कहा कि बाकी की टीमें ऐसा कर पाएंगी. 
 

 

ये भी पढ़ें

पैट कमिंस ने उठाया बड़ा कदम, T20 World Cup के बाद अमेरिका में खेलने का लिया फैसला

'मैं फखर जमां नहीं बन सकता, छक्‍के नहीं लगा सकता', T20 World Cup 2024 से पहले स्‍ट्राइक रेट पर बाबर आजम बोले- टीम को भी संभालना पड़ता है
Namibia vs Oman: T20 World Cup में 12 साल में पहली बार खेला गया सुपर ओवर, 39 साल के ऑलराउंडर ने 10 गेंदों में पलट दिया मैच

लोकप्रिय पोस्ट