icon

AUS vs WI: बीच मैदान आपस में भिड़े वेस्‍टइंडीज के दो बल्‍लेबाज, एक-दूसरे को सुनाई खूब खरी खोटी, ऑस्‍ट्रेलिया के सामने बनाया खुद का तमाशा, Video

AUS vs WI, 3rd ODI: वेस्‍टइंडीज की टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 86 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान बीच मैदान दो कैरेबियाई बल्‍लेबाज बुरी तरह आपस में भिड़ गए

मैथ्‍यू फॉर्ड और रॉस्‍टन चेज बीच मैदान पर भिड़ गए
authorकिरण सिंह
Tue, 06 Feb 12:16 PM

Australia vs West indies, 3rd ODI: वेस्‍टइंडीज के दो बल्‍लेबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने बीच मैदान पर खुद का तमाशा बनवा लिया.  दो बल्‍लेबाज बीच मैदान पर आपस में ही भिड़ गए. दोनों ने एक दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई. वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम कैनबरा में तीसरे वनडे मैच के लिए मैदान पर उतरी. कैरेबियाई टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करने मैदान पर आई, मगर ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक के सामने विंडीज टीम ने अपने घुटने टेक दिए और पूरी टीम ही 24.1 ओवर में 86 रन पर ऑलआउट हो गई. सबसे ज्‍यादा 32 रन एलिक‍ अथानजे ने बनाए. इस दौरान मैथ्‍यू फोर्ड और रॉस्टन चेज मैदान पर भिड़ गए.

 

बात जेवियर बार्टलेट के 21वें की है. वेस्‍टइंडीज ने अपने 6 विकेट पर 73 रन पर गंवा दिए थे.  स्‍ट्राइक पर फॉर्ड थे. दूसरे छोर पर चेज खड़े थे. दोनों पर पारी को संभालने की जिम्‍मेदारी थी. फॉर्ड ने बार्टलेट की गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़े. जबकि चेज सिंगल पूरा करने के लिए क्रीज से बाहर नहीं निकले. फॉर्ड  नॉन स्‍ट्राइक छोर के पास फिसल गए. उनका लौटना नामुमकिन था और ऑस्‍ट्रेलिया को उन्‍हें पवेलियन भेजने का आसान मौका मिल गया. इंग्लिस ने आसानी से स्‍ट्राइकर एंड पर बेल्‍स गिरा दिए. फॉर्ड रन आउट हो गए, 

 

 

 

फॉर्ड ने खोया अपना आपा 

रन आउट के बाद फॉर्ड ने अपना आपा खो दिया. उन्‍होंने दूसरे छोर पर खड़े चेज को काफी सुनाया. चेस भी चुप नहीं रहे, उन्होंने भी फॉर्ड को उसी वक्‍त पलटकर जवाब दिया.  दोनों के बीच काफी देर तक बहस चली. फॉर्ड तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. कैरेबियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही गंवा चुकी है. कैनबरा में विंडीज टीम क्‍लीन स्‍वीप से बचने मैदान पर उतरी थी, मगर कैनबरा में टीम की हालत तो पिछले दो मैचों से भी ज्‍यादा खराब रही.

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जमीन पर रचा अजब इतिहास, सबसे छोटे वनडे मैच की सिर्फ 41 गेंदों में वेस्टइंडीज को धोकर रख दिया, 3-0 से जीती सीरीज

बड़ी खबर : विराट कोहली नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट? रोहित शर्मा ने चीफ सेलेक्टर से आखिर क्या बात की!

NZ vs SA: केन विलियमसन ने 31वें टेस्ट शतक से रचा इतिहास, दोनों पारियों में पहली बार लगाई सेंचुरी, 10 पारियों में छठा सैकड़ा ठोक साउथ अफ्रीका को हार की ओर धकेला

लोकप्रिय पोस्ट