icon

बड़ी खबर: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन

Aaron Finch Retirement News in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत से पहले टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

बड़ी खबर: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एरॉन फिंच ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट
SportsTak - Tue, 07 Feb 07:40 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) की शुरुआत होने वाली है. लेकिन उससे ठीक पहले कंगारुओं को बड़ा झटका लगा है. टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में कप्तानी कर रहे थे और अपनी टीम के लिए 76 मैचों में कमान संभाल चुके थे. फिंच वही कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को साल 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया. लेकिन अपने ही घर पर साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप जीतने में ये कप्तान नाकामयाब रहा. 

 

टीम को बना चुके हैं वर्ल्ड चैंपियन

36 साल का ये टॉप ऑर्डर बल्लेबाज उस वक्त भी टीम का हिस्सा था जब साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था. फिंच ने 12 साल के इंटरनेशनल करियर में कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. फिंच ने रिटायरमेंट के बाद कहा कि, मुझे पता चल चुका था कि मैं साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा. इसलिए मैं टीम को आगे की रणनीति बनाने का मौका देना चाहता हूं. फिंच ने आगे कहा कि, मैं हमेशा बिग बैश में खुद को टेस्ट करना चाहता था. लेकिन एक दिन मैं काफी ज्यादा थक गया था और मुझे रिकवरी में काफी दिन लग गए. ऐसे में मैकडोनाल्ड ने कहा कि, तुम खुद को समय दो और भावुक होकर फैसला मत लेना. वहीं फैसला लेना जो तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए सही हो. मुझे मैचों के बीच में लंबा ब्रेक मिला जिसके बाद मैंने ये फैसला लेना का सोचा. 

 

 

 

पिछले साल ही छोड़ा था वनडे क्रिकेट

बता दें कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पिछले साल उस वक्त वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था जब अक्टूबर में फिंच ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था. हालांकि टी20 में अब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया गया. वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया टीम का धांसू प्रदर्शन रहा है और पिछले 6 वर्ल्ड कप में से टीम 4 बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है.

फिंच ने 146 वनडे खेले हैं जिनमें उनका औसत 39 का रहा है. वहीं 103 टी20 मुकाबलों में उनका औसत 34.28 का और स्ट्राइक रे 142.53 का रहा है. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में दो बार सबसे सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन और जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2018 में 172 रन बनाए थे.

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन लैकलन हेंडरसन ने कहा कि, फिंच ने अपना करियर ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट लिमिटेड ओवर खिलाड़ी के तौर पर खत्म किया है. कुछ ही बल्लेबाज हैं जो एरोन से अच्छे हैं. एरोन मैदान पर हमेशा ही दूसरों को चैलेंज देने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने हमेशा ही खुद के चहरे पर मुस्कान के साथ मैच खेले हैं.

 

फिंच का करियर 

वनडे करियर -
5406 रन
142 पारी
39 का औसत
स्ट्राइक रेट 88
17 शतक
30 अर्धशतक

 

टी20 करियर 
3120 रन
103 पारी
34 का औसत
142 की स्ट्राइक रेट
2 शतक
19 अर्धशतक

 

टेस्ट करियर 
278 रन
5 पारी
28 का औसत
स्ट्राइक रेट 45
2 अर्धशतक
 

फिंच का धांसू रिकॉर्ड

कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टी20 मैच- 76
कप्तान के रूप में टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन- 172 vs जिम्बाब्वे 2018
3000 टी20 रन तक पहुंचे वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज - 98 पारी
पहले विकेट के लिए टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी- 223 vs जिम्बाब्वे 2018- डार्सी शॉर्ट के साथ
5000 वनडे पारी और 50 फील्ड कैच

यह भी पढ़ें:

Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के आगे भारत बेदम, 130 का लक्ष्य भी नहीं हुआ हासिल, 3 बल्लेबाज ही जा सकीं दहाई पार

IND vs AUS: क्या इस खिलाड़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट में तोड़ेगा 35 साल की परंपरा?

सौरव गांगुली का बड़ा बयान, इस युवा खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला धोनी

लोकप्रिय पोस्ट