icon

Australia ने रचा इतिहास: WTC Final के साथ सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship) का खिताब जीत लिया.

Australia ने रचा इतिहास: WTC Final के साथ सभी ICC ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया
authorSportsTak
Sun, 11 Jun 05:49 PM

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship) का खिताब जीत लिया. उसने दी ओवल में खेले गए फाइनल में भारत को 209 रन से हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम की. 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन पहले सेशन में 234 रन पर सिमट गई. आखिरी दिन 55 रन में उसके बाकी बचे सात विकेट गिर गए. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से उम्मीदें थी लेकिन दोनों ही बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. इसके जरिए ऑस्ट्रेलिया ने पहली डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी जबकि नौवीं आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) अपने नाम की. साथ ही वह दुनिया की पहली टीम है जिसने आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीत ली है.

 

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है. उसने सबसे ज्यादा पांच बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में जीता. इसके अलावा दो बार यह टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती. यह टूर्नामेंट उसने दो बार 2006 और 2009 में जीता. भारत के साथ संयुक्त रूप से वह यह खिताब जीतने में सबसे ऊपर है. ऑस्ट्रेलिया ने एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. यह खिताब उसने 2021 में जीता था. अब दो साल बाद टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव भी उसे मिल गया.

 

किन कप्तानों ने ऑस्ट्रेलिया को जिताई ICC ट्रॉफी


ऑस्ट्रेलिया ने 2010 में आखिरी बार कोई आईसीसी फाइनल गंवाया था. तब टी20 वर्ल्ड कप में उसे इंग्लैंड ने सात विकेट से मात दी थी. इसके बाद उसने 2015 का वर्ल्ड कप फाइनल, 2021 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला और तीनों जीते. ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले कप्तान एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, एरॉन फिंच और पैट कमिंस रहे हैं.

 

भारत 10 साल में 3 आईसीसी फाइनल हारा


भारत के पास दो बार सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका था. दोनों बार उसने यह मौका गंवा दिया और पहली टीम बनने का गौरव भी उसके हाथ से फिसल गया. 2021 में न्यूजीलैंड ने उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में हराया था. अब ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे शिकस्त मिली. साथ ही 2013 में आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद से टीम इंडिया तीन फाइनल गंवा चुकी है. इसके तहत उसे 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2021 व 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार मिली. 

 

ये भी पढ़ें

सुरेश रैना अब श्रीलंका में T20 क्रिकेट खेलेंगे! 41 लाख की बेस प्राइस में ऑक्शन के लिए भेजा नाम

Asia Cup 2023 में कहां होंगे भारत-पाकिस्तान के मुकाबले, इन दो शहरों के नाम सबसे आगे

Who is Scott Boland: जिसने टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाई वो 7 साल पहले धोनी की कप्तानी में खेला, टेस्ट डेब्यू में 7 रन पर लिए थे 6 विकेट

लोकप्रिय पोस्ट