icon

Shamar Joseph, AUS vs WI: शमार जोसेफ गेंदबाजी के लिए मैदान पर आने को नहीं थे तैयार, फिर कैसे बदला इरादा और रच दिया इतिहास?

Shamar Joseph, AUS vs WI: शमार जोसेफ मिचेल स्‍टार्क की गेंद पर चोटिल हो गए थे. वो तो चौथे दिन गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरने वाले ही नहीं थे

मिचेल स्‍टार्क की गेंद पर शमार जोसेफ चोटिल हो गए थे
authorकिरण सिंह
Sun, 28 Jan 03:38 PM

Australia vs West Indies:  शमार जोसेफ (Shamar Joseph) ने गाबा में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे दिन सात विकेट लेकर वेस्‍टइंडीज को गाबा में ऐतिहासिक जीत दिला दी.  216 रन के टारगेट के जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को विंडीज ने 207 रन पर ऑलआउट कर दिया और 8 रन से गाबा में फतह हासिल कर ली. जोसेफ ने 11.5 ओवर में 68 रन देकर सात विकेट लिए और कैरेबियाई टीम की ऐतिहासिक जीत की कहानी लिखी. 

 

जीत के बाद जोसेफ ने बताया कि वो तो गेंदबाजी के लिए चौथे दिन मैदान पर आने वाले ही नहीं थे, मगर इसके बाद चीजें बदल गईं. दरअसल बीते दिन मिचेल स्‍टार्क की गेंद से जोसेफ चोटिल हो गए थे. स्‍टार्क की गेंद से जोसेफ के पैर के अंगूठे पर चोट लग थी, जिस वजह से उन्‍हें दर्द में मैदान से बाहर जाना पड़ा था. जोसेफ ने बताया कि वो मैदान पर आने वाले ही नहीं थे, मगर डॉक्‍टर ने उनके पैर के अंगूठे के साथ कुछ किया. वो ये तो नहीं जानते कि डॉक्‍टर ने क्‍या किया, मगर उससे काफी आराम मिला.  

 

दर्द में थे शमार जोसेफ

जोसेफ ने बताया कि डॉक्‍टर ने उनसे सुबह पूछा था कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं तो उन्‍होंने डॉक्‍टर को बताया था कि वो काफी दर्द में थे. इसके बाद डॉक्‍टर ने उन पर विश्‍वास जताया कि वो खेल सकते हैं. जोसेफ ने बताया कि जब उन्‍होंने फाइफर लिया तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. उन्‍होंने कहा कि ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट जीतने से उन्‍हें लग रहा है कि वो पूरी सीरीज जीत गए. वो बहुत खुश है और बिल्‍कुल भी नहीं थके हैं. जोसेफ की ये डेब्‍यू सीरीज थी और उन्‍होंने अपनी डेब्‍यू सीरीज में कुल 13 विकेट लिए. पहले टेस्‍ट में 5 विकेट और दूसरे टेस्‍ट की दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs WI: कौन हैं शमार जोसेफ? गांव में न टीवी, न फोन और न इंटरनेट, घर पहुंचने में लगते है 2 दिन, पेड़ काटे, मजदूर-सिक्‍योरिटी गार्ड ऑस्‍ट्रेलिया को दिन में तारे दिखाए

AUS vs WI: गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद दहाड़े चोटिल शमार जोसेफ, हेजलवुड को बोल्‍ड करके ठोकी छाती, देखें वेस्‍टइंडीज की ऐतिहासिक जीत का जश्‍न, Video

AUS vs WI: वेस्ट इंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट, चोटिल खिलाड़ी ने 7 विकेट से रचा इतिहास, कंगारू टीम पहली बार पिंक बॉल से हारी

लोकप्रिय पोस्ट