icon

Asia Cup 2023 : टीम इंडिया में वापसी के लिए दर्द से राहत पाने वाले इंजेक्शन ले रहा ये भारतीय स्टार, अब एशिया कप से हो सकता है बाहर

टीम इंडिया को 12 अगस्त से जहां वेस्टइंडीज दौरे (India's Tour of West Indies) का आगाज करना है.

asia cup 2023 : टीम इंडिया में वापसी के लिए दर्द से राहत पाने वाले इंजेक्शन ले रहा ये भारतीय स्टार, अब एशिया कप से हो सकता है बाहर
authorSportsTak
Sun, 25 Jun 06:52 PM

टीम इंडिया को 12 अगस्त से जहां वेस्टइंडीज दौरे (India's Tour of West Indies) का आगाज करना है. वहीं इसके बाद दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2023 और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम को दोहरा झटका लगता नजर आ रहा है. आईपीएल 2023 में चोट के चलते जहां केएल राहुल अभी तक बाहर चल रहे हैं और एशिया कप में भी उनकी वापसी नजर नहीं आ रही है. वहीं टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिट होने के लिए एनसीए में इंजेक्शन तक ले रहे हैं. मगर इसके बावजूद वह एशिया कप 2023 से बाहर रह सकते हैं.

 

अय्यर पर आई बड़ी अपडेट 


टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर अभी तक अपनी फिटनेस को पूरी तरह से हासिल नहीं कर सके हैं. जिसके चलते उनका एशिया कप के लिए वापसी करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. अय्यर इन दिनों अपनी पीठ के दर्द से राहत पाने के लिए एनसीए में इंजेक्शन भी ले रहे हैं. इसके बावजूद उनकी हालत में अभी तक ज्यादा सुधार नहीं हुआ है.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हो गए थे चोटिल 


अय्यर की चोट के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वह चोटिल हो गए थे. जिसके बाद पीठ में दर्द उठने के कारण ना सिर्फ वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. बल्कि आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा भी नहीं बन सके थे. इस बीच अय्यर अपना इलाज कराने इंग्लैंड गए थे. जहां से लौटने के बाद बेंगलुरु स्थित एनसीए में वह रिहैब कर रहे हैं. लेकिन उनकी वापसी में अभी भी काफी समय लग सकता है.

 

बुमराह कर सकते हैं वापसी 


वहीं टीम इंडिया ने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर डाला है. जिसमें अय्यर और केएल राहुल दोनों का नाम शामिल नहीं है. इस दौरे के बाद भारत को 31 अगस्त से एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेलना है. जिसके लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Dimuth Karunaratne : आयरलैंड के खिलाफ शतक जड़कर करुणारत्ने ने रचा इतिहास, गावस्कर के बाद कोई बैटर इस कारनामे को दे सका अंजाम

इशांत शर्मा ने बताए वे 3 तेज गेंदबाज जो बनेंगे टीम इंडिया का फ्यूचर, इस पेसर को सबसे ज्यादा सराहा, कहा- मैंने उससे सिंपल आदमी नहीं देखा

लोकप्रिय पोस्ट