icon

Asia Cup 2023: नजम सेठी का अल्टीमेटम- टीम इंडिया एशिया कप खेलने नहीं आई तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा

Asia Cup 2023 Controversy in Hindi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर ले जाया गया तो वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा।

Asia Cup 2023: नजम सेठी का अल्टीमेटम- टीम इंडिया एशिया कप खेलने नहीं आई तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा
SportsTak - Sun, 05 Feb 07:15 PM

एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा. खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह से बातचीत में यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही कराने की बात दोहराई. उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर ले जाया गया तो वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा. एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर 4 फरवरी को बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों की मीटिंग हुई थी. इसमें कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ लेकिन यह तय माना जा रहा है कि एशिया कप पाकिस्तान से बाहर जाएगा. मार्च में होने वाली मीटिंग में इस पर मुहर लगाई जाएगी.

 

पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी गई थी लेकिन जय शाह ने अक्टूबर 2022 में कहा था कि राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. एशिया कप दूसरी जगह कराया जाएगा. इस बयान पर तत्कालीन पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के बहिष्कार की धमकी दी थी. अब नजम सेठी ने भी इसी तरह की बात ही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीसीबी के सूत्र के हवाले से लिखा है कि बहरीन में मीटिंग के दौरान सेठी ने अपनी बात स्पष्ट तरीके से रख दी. उन्होंने कह दिया कि उनका देश न तो एशिया कप की मेजबानी छोड़ेगा और न ही 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के.

 

सेठी ने क्या कहा

सूत्र ने बताया, 'सेठी ने अपनी बात साफ तरीके से कह दी. वे प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मिलने के बाद बहरीन गए थे. उन्होंने बहरीन जाने से पहले प्रधानमंत्री से इस मसले पर चर्चा की थी. सेठी का मत साफ था कि एशिया कप कई टीमों का टूर्नामेंट है और पाकिस्तान सरकार भारतीय टीम को सुरक्षा का भरोसा देने को तैयार है. इसलिए बीसीसीआई के अपनी टीम को इस साल सितंबर में पाकिस्तान नहीं भेजने की कोई वजह नहीं है. सेठी ने साफ कहा है कि यदि बीसीसीआई एशिया कप के लिए अपनी सरकार से मंजूरी नहीं लेता है तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा.'

 

मीटिंग में और क्या हुआ

सूत्र ने आगे कहा कि सेठी ने मीटिंग में कहा कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आई तो दोनों देश इन टूर्नामेंट (एशिया कप और वर्ल्ड कप) में अपने मैच दूसरे देश में खेल सकते हैं. सूत्र ने इस बात का खंडन किया कि श्रीलंका और बांग्लादेश समेत एसीसी के सदस्य देशों ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में एशिया कप खेलने के लिए अपने देशों की सरकार से मंजूरी लेनी होगी. बकौल सूत्र, 'ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई. पूरी चर्चा भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों, एशिया कप व वर्ल्ड कप को लेकर थी.'

 

सूत्र ने कहा कि सेठी के कड़े रवैये को देखते हुए फैसला किया गया कि एसीसी मार्च में फिर बैठक करेगा और इस मुद्दे को आगे बढ़ाया जाएगा. सूत्र ने कहा, ‘सेठी ने एसीसी सदस्यों को कहा कि अगली बैठक से पहले बीसीसीआई को अपनी सरकार से बात करनी चाहिए और अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए कि वह एशिया कप के लिये अपनी टीम भेजेगा या नहीं ताकि पाकिस्तान भी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के साथ भारत में विश्व कप के अपने मैचों को खेलने के बारे में चर्चा कर सके.’

सूत्र ने साथ ही कहा कि सेठी ने एसीसी सदस्यों से पूछा कि जब पाकिस्तान को एशिया कप और 2025 चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी के लिए चुना गया था तो बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने तभी इस पर आपत्ति क्यों नहीं उठायी थी.

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: 'वो होता तो ऑस्ट्रेलिया टीम की नींद उड़ जाती', इयान चैपल ने बताया भारत को खलेगी इस स्टार की कमी

IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताई सीरीज जीतने की पूरी प्लानिंग, इन खिलाड़ियों को खिलाने का दिया सुझाव

IND vs AUS: जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ऑर्डर किए मटन में निकला जिंदा कॉकरोच, नागपुर टेस्ट से पहले हुई घटना

लोकप्रिय पोस्ट