icon

IND vs BAN : अश्विन के शतक से भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन, हसन महमूद ने पांच विकेट हॉल लेकर रचा इतिहास

IND vs BAN : चेन्नई के मैदान में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया ने अश्विन के शतक और जडेजा की धमाकेदार पारी से पहली पारी में ... रनों का बनाया विशाल स्कोर.

IND VS BAN टेस्ट मैच में रन लेने के दौरान अश्विन और जडेजा जबकि गेंद फेंकने के बाद हसन महमूद
authorShubham Pandey
Fri, 20 Sep 10:42 AM

IND vs BAN : चेन्नई के मैदान में बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया के एक समय 34 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद ऋषभ पंत (39) और यशस्वी जायसवाल (56) ने थोड़ी देर मोर्चा संभाला. लेकिन जब 144 रन पर छह विकेट गिर चुके थे. उसके बाद आर. अश्विन (113) और रवींद्र जडेजा (86) ने मिलकर टीम इंडिया की नैया को पार लगाया. जिससे भारत ने पहली पारी में 376 रनों का विशाल स्कोर बनाकर बांग्लादेश पर शिंकजा कस लिया है. जबकि बांग्लादेश के लिए पहली पारी में हसन महमूद ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह अब भारत में भारत के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज बन गए हैं. 


रोहित, कोहली और गिल रहे फ्लॉप 


चेन्नई के मैदान में टॉस हारकर बल्लेबाजी रकने उतरे रोहित शर्मा ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिर्फ छह रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) भी हसन महमूद का सामना नहीं कर सके. जिससे टीम इंडिया के 34 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे. ऋषभ पंत ने फिर नंबर चार पर आकर 52 गेंदों में  छह चौके से 39 रन की पारी खेली. जबकि यशस्वी जास्य्वाल ने 118 गेंदों में नौ चौके से 56 रन बनाए. वहीं 7 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले केएल राहुल 16 रन ही बना सके.

 

भारत ने बनाए 376 रन और हसन ने खोला पंजा 


144 पर छह विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए जडेजा और अश्विन ने क्रीज पर पैर जमाए. इन दोनों ने बेजोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए फिर पहले दिन के अंत तक एक भी विकेट गिरने नहीं दिया. जिससे भारत ने पहले दिन की समाप्ति तक छह विकेट पर 339 रन टोटल बनाया. जडेजा 86 रन और अश्विन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां टेस्ट शतक जड़ने के बाद 102 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन की शुरुआत में जडेजा एक भी रन नहीं जोड़ सके और 86 रन के स्कोर पर ही चलते बने. बांग्लादेश की सातवीं सफलता तस्कीन अहमद ने दिलाई. जिससे जडेजा और अश्विन के बीच छठवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी का अंत हुआ. जडेजा के बाद आकाश दीप () और फिर अश्विन 133 गेंदों में 11 चौके व दो छक्के से 113 रन बनाकर चले बने. जिससे भारत ने पहली पारी में 91.2 ओवरों में ऑलआउट होने तक 376 रन का स्कोर करके बांग्लादेश के सामने अपनी स्थिति मजबूत कर ली. जबकि बांग्लादेश के लिए हसन महमूद भारत के खिलाफ भारत में एक पारी में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले बांग्लादेशी तेज गेंदबाज बने. अब भारतीय तेज गेदबाज बांग्लादेश को जल्द से जल्द समेटकर भारत को जीत की तरफ लेकर जाना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit-Virat : विराट कोहली और रोहित शर्मा बांग्लादेश के सामने निकले फ्लॉप तो संजय मांजरेकर ने लगाई क्लास, कहा - इन दोनों को अब...

Babar Azam Century : बाबर आजम की लौटी फॉर्म, पाकिस्तान में शतक जड़कर विराट कोहली को पछाड़ा, 104 रनों की पारी से किया ये करिश्मा

IND vs BAN : चेन्नई टेस्ट मैच में अश्विन के शतक के बाद अब दूसरे दिन बांग्लादेश कैसे करेगा पलटवार? हसन महमूद ने कहा - 400 से पहले उनको…

लोकप्रिय पोस्ट