icon

रवि बिश्नोई के बाद इस सीनियर खिलाड़ी ने छोड़ा राजस्थान क्रिकेट का साथ, रह चुका है अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान

अशोक मेनारिया (Ashok Menaria) ने राजस्थान क्रिकेट छोड़कर हरियाणा की तरफ से खेलने का फैसला किया है.

रवि बिश्नोई के बाद इस सीनियर खिलाड़ी ने छोड़ा राजस्थान क्रिकेट का साथ, रह चुका है अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान
authorSportsTak
Wed, 05 Jul 08:00 PM

अशोक मेनारिया (Ashok Menaria) ने राजस्थान क्रिकेट छोड़कर हरियाणा की तरफ से खेलने का फैसला किया है. वे आगामी सीजन से हरियाणा के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे 32 साल के अशोक मेनारिया 2010-11 और 2011-12 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान टीम का हिस्सा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कई सीजन में टीम की कप्तानी भी की है. वे 15 साल तक राजस्थान टीम का हिस्सा रहे हैं. मेनारिया 2010 अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रहे थे. पिछले कुछ दिनों में वे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने राजस्थान छोड़ा है. इससे पहले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई गुजरात स्विच कर गए थे. पिछले सीजन में बाएं हाथ के पेसर आकाश सिंह राजस्थान से नगालैंड खेलने चले गए थे.

 

बताया जाता है कि मेनारिया राजस्थान क्रिकेट के वर्तमान हालात और सेलेक्शन को लेकर खुश नहीं थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज और फिरकी गेंदबाज मेनारिया ने 2010-11 के सीजन में राजस्थान के पहली बार रणजी चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में शतक लगाए थे. इसके बाद वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. कुछ सीजन तक वे इस टीम के साथ रहे. यहां पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर का विकेट भी चटकाया था.

 

कैसा रहा है मेनारिया का करियर

 

मेनारिया ने अभी तक 88 फर्स्ट क्लास, 102 लिस्ट ए और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं. वे कई बार इंडिया ए टीम का हिस्सा भी बने लेकिन सीनियर टीम के दावेदारी नहीं जता सके. स्पोर्टस्टार से बातचीत में उन्होंने हरियाणा जाने के बारे में कहा, 'पिछले सीजन के बाद हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर अश्वनी कुमार ने संपर्क किया था और कहा था कि वे मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाने के मेरे जैसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा था कि उनकी टीम की बैटिंग नौजवान है ऐसे में अगर कोई सीनियर आता है तो बैटिंग उनके इर्द-गिर्द रह सकती है और मेरे लीडरशिप के अनुभव से भी फायदा होगा.'

 

उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी से भी उनकी बात हुई. मेनारिया ने कहा, 'अनिरुद्ध सर ने भी हरियाणा में मेरा स्वागत किया और कहा कि मेरा अनुभव उपयोगी रहेगा और तब मैंने नए अवसर को लेने का फैसला किया. मैं उनके सेटअप से प्रभावित हूं.' 


 ये भी पढ़ें

भारतीय टी20 टीम का ऐलान, तीन नए चेहरों को मिला मौका, दो की सालभर बाद वापसी, रिंकू को नहीं मिला मौका

Jonny Bairstow Stumping: लगातार 5 बार के बेस्ट अंपायर ने इंग्लैंड को लताड़ा, कहा- जब नियमों के तहत आउट होना पसंद नहीं आता...
रवि बिश्नोई के बाद इस सीनियर खिलाड़ी ने छोड़ा राजस्थान क्रिकेट का साथ, रह चुका है अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान

लोकप्रिय पोस्ट