icon

Ashes 2023: दूसरे टेस्ट के पहले ओवर में ही हुआ बवाल, प्रदर्शनकारी ने मैदान पर फेंका पेंट, जॉनी बेयरस्टो ने उठाकर बाहर पटका, देखें VIDEO

एशेज टेस्ट के दूसरे दिन के पहले ओवर में ही कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे बवाल हो गया. जॉनी बेयरस्टो ने प्रदर्शनकारी को उठाकर मैदान से बाहर पटक दिया.

ashes 2023: दूसरे टेस्ट के पहले ओवर में ही हुआ बवाल, प्रदर्शनकारी ने मैदान पर फेंका पेंट, जॉनी बेयरस्टो ने उठाकर बाहर पटका, देखें video
authorSportsTak
Wed, 28 Jun 04:06 PM

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया था और टीम फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. ऐसे में इन सबके बीच दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. हालांकि पहले ही ओवर में कुछ ऐसा बवाल हुआ जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

 

 

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रीज पर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग के लिए आए. एंडरसन ने पहला ओवर फेंका लेकिन आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिससे खेल को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. दरअसल इंग्लैंड में तेल को लेकर लगातार प्रदर्शन चल रहा है. और इसी के समर्थन में एक प्रदर्शनकारी मैदान पर घुस आया. दो तरफ से दो प्रदर्शनकारी मैदान पर दौड़कर पहुंच गए. इसमें से एक को तो पहले ही रोक लिया गया लेकिन दूसरा पिच तक पहुंच गया. हालांकि इस बीच इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो एक्शन में दिखे और उन्होंने प्रदर्शनकारी को उठा लिया.  

 

 

 

लेकिन तब तक इस शख्स ने मैदान पर ऑरेंज पाउडर पेंट फेंक दिया था. टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस प्रदर्शनकारी को रोकने की कोशिश की जहां अंत में सभी ग्राउंड स्टाफ मैदान पर पहुंच गए. हालांकि बेयरस्टो ने जब तक इस प्रदर्शनकारी को मैदान के बाहर ले जाकर नहीं छोड़ा तब तक उन्होंने इसे जमीन पर नहीं उतारा. मैदान पर पेंट फैलने से खेल को थोड़ी देर तक रोकना पड़ा और ग्राउंड स्टाफ ने बाद में इसकी सफाई भी की.

 

हालांकि यहां बेयरस्टो की जर्सी पर भी पेंट के धब्बे लग गए. जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम के भीतर जाकर अपना कपड़ा बदलना पड़ा. ऐसे में जब वो मैदान पर एंट्री कर रहे थे तब सभी ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं

 

क्या है ऑयल प्रदर्शन?


दरअसल इंग्लैंड में पर्यावरण के लिए काम करने वाली NGO जस्ट स्टॉप ऑयल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड में चल रहे कई खेल आयोजन प्रभावित हुए हैं. जस्ट स्टॉप ऑयल के प्रदर्शन की वजह से प्रीमियर लीग फुटबॉल, वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप और प्रीमियरशिप रग्बी के मैच प्रभावित हुए हैं. ऐसे में एशेज के हर मैच पर भी इसका खतरा है लेकिन प्रशासन ने इस तरह के प्रदर्शनकारियों से निबटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

अहमदाबाद में खेलने पर ना-नुकुर पर वसीम अकरम ने PCB को लताड़ा, बोले- ...इससे मजाक उड़ता है

'जो 2011 में युवराज ने किया वो इस बार जडेजा करेंगे', वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी का दावा, कहा- यह क्रिकेटर होता तो हम तगड़े दावेदार होते

 

लोकप्रिय पोस्ट