icon

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के 371 रन के लक्ष्य के सामने बैजबॉल की खुली पोल, कंगारुओं को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Ashes) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे दूसरे मुकाबले पर कंगारुओं ने कुछ हद तक कब्जा कर लिया है. पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में शानदार खेल दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरी पारी में कंगारुओं की पूरी टीम 279 रन पर ढेर हो गई जिसमें ख्वाजा का 77 रनों का योगदान सबसे ज्यादा था. ऐसे में इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज स्टार्क और कमिंस की गेंदों के आगे गच्चा खा गए. नतीजा ये रहा कि, 45 के कुल स्कोर पर ही टीम ने अपने टॉप ऑर्डर के 4 अहम विकेट गंवा दिए. क्रॉली, ओली पोप, हैरी ब्रूक और जो रूट पवेलियन लौट चुके हैं. और फिलहाल क्रीज पर टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और बेन डकेट हैं. इंग्लैंड को आखिरी दिन 257 रन बनाने हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 6 विकेट और चाहिए. इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. बेन डकेट ने 50 रन बना लिए हैं जबकि बेन स्टोक्स नाबाद 29 रन पर हैं.

ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के 371 रन के लक्ष्य के सामने बैजबॉल की खुली पोल, कंगारुओं को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 विकेट
authorSportsTak
Sun, 02 Jul 12:17 AM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Ashes) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे दूसरे मुकाबले पर कंगारुओं ने कुछ हद तक कब्जा कर लिया है. पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में शानदार खेल दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. दूसरी पारी में कंगारुओं की पूरी टीम 279 रन पर ढेर हो गई जिसमें ख्वाजा का 77 रनों का योगदान सबसे ज्यादा था. ऐसे में इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज स्टार्क और कमिंस की गेंदों के आगे गच्चा खा गए. नतीजा ये रहा कि, 45 के कुल स्कोर पर ही टीम ने अपने टॉप ऑर्डर के 4 अहम विकेट गंवा दिए. क्रॉली, ओली पोप, हैरी ब्रूक और जो रूट पवेलियन लौट चुके हैं. और फिलहाल क्रीज पर टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और बेन डकेट हैं. इंग्लैंड को आखिरी दिन 257 रन बनाने हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए सिर्फ 6 विकेट और चाहिए. इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. बेन डकेट ने 50 रन बना लिए हैं जबकि बेन स्टोक्स नाबाद 29 रन पर हैं.

 

कमिंस और स्टार्क का हल्ला बोल


इंग्लैंड की पारी बात करें तो 371 रन का लक्ष्य मिलने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए टीम को दोनों के ओपनर यानी की जैक क्रॉली और बेन डकेट आए. लॉर्ड्स के फैंस यही उम्मीद कर रहे थे कि इंग्लैंड की टीम एक बार फिर ऐतिहासिक चेस कर नया रिकॉर्ड बनाएगी. लेकिन पैट कमिंस एंड कंपनी ने बैजबॉल की हवा निकाल दी. मिचेल स्टार्क की रफ्तार में जैक क्रॉली और ओली पोप चलते बने. क्रॉली ने 3 वहीं पोप ने भी 3 रन ही बनाए. इसके बाद असली कमाल टीम के कप्तान पैट कमिंस ने किया. कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को जो रूट के रूप में सबसे बड़ी सफलता दिलाई. रूट 18 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड ने 41 के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. अब क्रीज पर हैरी ब्रूक आए लेकिन उन्हें भी कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया के 4 स्टार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. 


सिर्फ चला ख्वाजा का बल्ला


इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 279 रन पर समेट दिया था. कंगारुओं ने चौथे दिन की शुरुआत 130 के स्कोर के बाद की जहां टीम के 2 विकेट पहले ही गिर चुके थे. लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की औ ख्वाजा को छोड़ किसी भी दूसरे बल्लेबाज को क्रीज पर जमने नहीं दिया. हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड को अंत में 371 रन का लक्ष्य मिला.

 

ख्वाजा ने दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की और नाबाद 58 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद वो अपनी पारी में सिर्फ 19 रन और जोड़ पाए और 77 रन पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका शिकार कर लिया. इसके बाद पिछली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए. स्मिथ ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वो भी 62 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हो गए. स्मिथ का विके जोश टंग ने लिया.

 

रूट ने लिया हेड का हैरतअंगेज कैच


दो विकेट गिर गए थे और ट्रेविस हेड क्रीज पर आए. लेकिन हेड को ज्यादा समय तक अंग्रेजों ने टिकने नहीं दिया और रूट ने उनका एक हाथ से कमाल का कैच लपक उन्हें पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर एक समय 197 पर 5 विकेट हो गया था. हेड का विकेट ब्रॉड ने लिया. इंग्लैंड का प्लान यहां काम कर रहा था. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अगला शिकार कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी का किया. ग्रीन 18 और कैरी 21 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों काफी डिफेंसिव क्रिकेट खेल रहे थे और दोनों ने 67 और 73 गेंदों का भी सामना किया. लेकिन इसके बावजूद दोनों का डिफेंसिव प्लान फेल हो गया. आखिर के 3 विकेट कंगारू सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाए.

 

ब्रॉड ने किए 4 शिकार

 

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल की गेंदबाजी की. ब्रॉड ने 65 रन देकर 4 विकेट लिए. ऐसे में अब उनके नाम 593 विकेट हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस गेंदबाज ने कुल 142 विकेट ले लिए हैं. जबकि इंग्लैंड में ब्रॉड ने कुल 387 शिकार किए हैं.

 

लायन को मिला स्टैंडिंग ओवेशन


ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जोश हेजलवुड जैसे ही आउट हुए और कंगारुओं का 9वां विकेट गिरा. मैदान पर नाथन लायन को देख सभी चौंक गए. लायन क्रीज पर लंगड़ाते हुए उतरे और काफी ज्यादा दर्द में थे. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा और बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. स्टेडियम में बैठे फैंस ने जैसे ही ये नजारा देखा. सभी अपनी कुर्सी पर खड़े हो गए और इस खिलाड़ी की हिम्मत को सलाम करने लगे. सभी ने लायन का तालियों से स्वागत किया. लायन के साथ दूसरे छोर पर मिचेल स्टार्क खड़े थे और दोनों बल्लेबाजों ने 5 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की. इस बीच लायन रन तो नहीं ले पा रहे थे और लेकिन उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों को विकेट भी नहीं दिया.

 

ये भी पढ़ें: 

Ashes 2023: नाथन लायन की हिम्मत देख पूरा स्टेडियम बजाने लगा ताली, लंगड़ाते हुए क्रीज पर पहुंच की बल्लेबाजी, VIDEO

Ashes 2023: 'ये खिलाड़ी सबकुछ कर सकता है', जो रूट का कैच देख फैंस हुए हैरान, हेड के उड़े होश, VIDEO

 

लोकप्रिय पोस्ट