icon

टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन तो इस गेंदबाज का डोमेस्टिक में गदर, 9 ओवरों में किया कमाल, 77 पर ढेर हो गई आवेश खान की टीम

भारत और न्यूजीलैंड (India and NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले मैच पर टीम इंडिया ने 12 रन से कब्जा कर लिया है. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 650 से ज्यादा रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजी की तरफ से शुभमन गिल ने दोहरा शतक जमाया लेकिन रोहित शर्मा के लिए चिंता की बात यही रही कि, टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गए. इस मैच में टीम इंडिया का एक ऐसा गेंदबाज नहीं था जिसकी कमी शायद सभी को खली. अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. लेकिन अब इस गेंदबाज ने डोमेस्टिक में अपने प्रदर्शन से गदर मचा दिया है.

टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन तो इस गेंदबाज का डोमेस्टिक में गदर, 9 ओवरों में किया कमाल, 77 पर ढेर हो गई आवेश खान की टीम
SportsTak - Thu, 19 Jan 04:52 PM

भारत और न्यूजीलैंड (India and NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले मैच पर टीम इंडिया ने 12 रन से कब्जा कर लिया है. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 650 से ज्यादा रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजी की तरफ से शुभमन गिल ने दोहरा शतक जमाया लेकिन रोहित शर्मा के लिए चिंता की बात यही रही कि, टीम इंडिया के गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गए. इस मैच में टीम इंडिया का एक ऐसा गेंदबाज नहीं था जिसकी कमी शायद सभी को खली. अर्शदीप सिंह को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. लेकिन अब इस गेंदबाज ने डोमेस्टिक में अपने प्रदर्शन से गदर मचा दिया है.

 

पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच रणजी मुकाबला चल रहा था. इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 443 रन बना डाले. टीम की तरफ से अनमोलप्रित सिंह ने शतक जमाया लेकिन असली कमाल नेहल बढेरा ने किया. नेहल ने दोहरा शतक ठोक टीम को 400 के पार पहुंचा दिया. इसके जवाब में मध्यप्रदेश की पूरी टीम 244 रन पर ढेर हो गई. इस पारी में सिद्धार्थ कौल को 4, मयंक मारकंडे को 2 और अभिषेक शर्मा को 2 विकेट मिले. लेकिन अर्शदीप सिंह ने 14 ओवर फेंक और एक भी विकेट नहीं ले पाए.

 

दूसरी पारी में छाए अर्शदीप 
लेकिन मध्यप्रदेश को फॉलोऑन मिला तो अर्शदीप अलग रंग में ही नजर आए. इस गेंदबाज ने मध्यप्रदेश के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया और टीम की जीत पर मुहर लगा दी. मध्यप्रदेश की टीम का हाल ये रहा कि पूरी टीम 77 पर ही ऑलआउट हो गई. इसके अलावा मयंक मारकंडे को 3, और सिद्धार्थ कौल को 2 विकेट मिले. लेकिन असली कमाल अर्शदीप ने किया. अर्शदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसमें उन्होंने 9 ओवरों में 2 मेडन फेंके और 3.33 की इकॉनमी से रन दिए.

 

इस तरह पंजाब की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को एक पारी और 122 रन से हरा दिया. नेहल वढेरा को उनके दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

 

लोकप्रिय पोस्ट