icon

Akash Deep : आकाश दीप ने 2 गेंद पर घातक गेंदबाजी से दो बल्लेबाजों को किया क्लीन बोल्ड, गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल हुए खुश, देखें Video

Akash Deep, IND vs BAN : चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए और फिर आकाश दीप ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी को दो बड़े झटके दिए.

IND vs BAN टेस्ट मैच में क्लीन बोल्ड करने के बाद आकाश दीप (फोटो क्रेडिट -बीसीसीआई)
authorShubham Pandey
Fri, 20 Sep 12:14 PM

Akash Deep, IND vs BAN : चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आर. अश्विन (113) के शतक और जडेजा की 86 रनों की पारी से टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम जब बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो जसप्रीत बुमराह के बाद आकाश दीप के कहर से उबर नहीं सकी. आकाश दीप ने लंच से ठीक पहले दो घातक इनस्विंग गेंदों पर दो क्लीन बोल्ड किए तो ड्रेसिंग रूम में बैठे गौतम गंभीर और टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की तस्वीर भी वायरल हो चली. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.

 

बुमराह ने पहले ओवर में दिलाई सफलता 


दरअसल, भारत ने पहली पारी में 91.2 ओवरों में 376 रन की पारी खेली. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम से सलामी बल्लेबाजी करने शादमान इस्लाम और जाकिर हसन मैदान में आए. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर ही शादमान को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया. जिससे शादमान दो रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पारी के नौवें ओवर में गेदबाजी करने आए आकाश दीप ने गेंदबाजी से जलवा दिखाया.

 

 

 

 

आकाश ने कैसे दो गेंद पर किए दो क्लीन बोल्ड 


आकाश दीप ने नौवें ओवर की पहली गेंद इनस्विंग फेंकी और उनकी अंदर आती गेंद को सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन भांप नहीं सके, जिससे उनके मिडिल स्टंप उखड़ गया और ये गेंद देखते ही बन रही थी. आकाश की बेहतरीन गेंद से जाकिर 22 गेंद में तीन रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अगली ही गेंद पर आकश ने मोमिनुल हक़ को भी क्लीन बोल्ड करके भारत को दोहरी ख़ुशी मनाने का मौक़ा दिया. हक भी आकाश की अंदर आती गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बने. जिससे बांग्लादेश के 26 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. जबकि आकाश के दो गेंद पर दो विकेट देखकर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर और मोंरे मोर्केल भी काफी खुश नजर आए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : अश्विन के शतक से भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन, हसन महमूद ने पांच विकेट हॉल लेकर रचा इतिहास

Rohit-Virat : विराट कोहली और रोहित शर्मा बांग्लादेश के सामने निकले फ्लॉप तो संजय मांजरेकर ने लगाई क्लास, कहा - इन दोनों को अब…

Babar Azam Century : बाबर आजम की लौटी फॉर्म, पाकिस्तान में शतक जड़कर विराट कोहली को पछाड़ा, 104 रनों की पारी से किया ये करिश्मा

लोकप्रिय पोस्ट