icon

T20 WC 2024: सेमीफाइनल से पहले राशिद खान को याद आए रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे'

AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. जिसके बाद राशिद खान ने रोहित शर्मा के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है.

राशिद खान और रोहित शर्मा
authorShrey Arya
Tue, 25 Jun 06:07 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं. टीम इंडिया के साथ इस लिस्ट में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं. अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एक हैरान करने वाली जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. लेकिन इससे पहले उन्हें टीम इंडिया का भी साथ मिला. क्योंकि भारतीय टीम ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के आसार बढ़ा दिए थे. जिसके बाद राशिद खान ने रोहित शर्मा के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है.

 

रोहित और राशिद की दोस्ती

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में वह रोहित शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. रोहित के साथ राशिद की फोटो इंस्टाग्राम पर काफी जल्दी वायरल भी हो गई. इस पोस्ट में दोनों खिलाड़ी हंस रहे हैं और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर, तेरा साथ ना छोड़ेंगे.’ राशिद ने फोटो पर कैप्शन लिखा है, ‘बंबई से आया मेरा दोस्त’.

 

 

बता दें इस टूर्नामेंट में रोहित की टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल की थी. इसके बाद अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया. यानि कि राशिद ने एक तरह से रोहित को रिटर्न गिफ्ट दिया. अब 26 जून को पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 27 जून को टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होगी. दोनों सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें 29 जून को फाइनल की फाइट में एक दूसके के खिलाफ उतरेंगी. 


ये भी पढ़ें:

Behno-Bhaiyo : सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और डांसर हैं श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा, इतनी है कमाई, जानवरों के लिए करती हैं ये खास काम

बड़ी खबर : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुपचाप छोड़ा क्रिकेट, दिल टूटने के साथ खत्म हुआ 15 साल का बेमिसाल करियर

राशिद खान का बड़ा खुलासा, कहा- वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक इंसान ने हमें सेमीफाइनल की चार टीमों में रखा था, मैंने उससे कहा था कि...

लोकप्रिय पोस्ट