icon

युवराज सिंह के शिष्य ने मचाई तबाही, 5 मैच में ठोके 364 रन, उड़ाए 29 छक्के, 200 की स्ट्राइक रेट से कर रहा कुटाई

. 23 साल के अभिषेक 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. वे पिछले कुछ समय से युवराज सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं.

अभिषेक शर्मा पंजाब के क्रिकेटर हैं.
authorShakti Shekhawat
Mon, 23 Oct 07:44 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कहर बरपाए हुए हैं. वे पांच मैच में दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाकर 364 रन ठोक चुके हैं. अभिषेक शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके आतिशी खेल के बूते पंजाब की भी मौज हो रही है और वह ग्रुप सी की अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने पांच में से चार मैच जीते हैं. 23 साल के अभिषेक 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. वे पिछले कुछ समय से युवराज सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं. अभी आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं.

 

अभिषेक ने 23 अक्टूबर को गुजरात के खिलाफ 56 गेंद में आठ चौकों और नौ छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली. इससे पंजाब ने पांच विकेट पर 233 रन का स्कोर खड़ा किया. उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 33 गेंद में 54 तो सनवीर सिंह ने 22 गेंद में 48 रन की पारी खेली. इसके जवाब में गुजरात की टीम 197 रन ही बना सकी और 36 रन से हार गई. अभिषेक ने बॉलिंग में भी कमाल किया और चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए.

 

 

अभिषेक केवल एक मैच में रहे नाकाम

 

इससे पहले अभिषेक ने मणिपुर के खिलाफ 53 रन बनाए थे और 15 रन देकर एक विकेट लिया था. रेलवे के खिलाफ उन्होंने 82 रन की पारी खेली थी तो आंध्र के सामने 112 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 52 गेंद खेली और नौ छक्के व इतने ही चौके लगाए थे. अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे एक ही मैच में नाकाम रहे हैं. सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मुकाबले में अभिषेक पांच रन बना पाए थे.

 

अभिषेक के नाम पांच मैच के बाद 72.80 की औसत और 209.19 की स्ट्राइक रेट से 364 रन हैं. वे दो बार शतक और इतनी ही बार अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके बाद रियान पराग का नाम आता है जिन्होंने पांच मैच में चार अर्धशतकों से 311 रन बनाए हैं. उनकी औसत 103.66 की रही है तो स्ट्राइक रेट 196.83 की है. 29 सिक्स के साथ अभिषेक सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर विराजमान हैं. यहां पर भी उनके बाद पराग का नाम है जो 22 सिक्स उड़ा चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें

PAK vs AFG: मोहम्मद नबी ने बाबर आजम को हद पार न करने की दी चेतावनी, सामने आया वीडियो
Bishan Singh Bedi Death: जब अंपायर की नाइंसाफी के चलते बिशन सिंह बेदी ने पाकिस्‍तान की झोली में डाल दी थी जीत
'फ्री हिट पर भी सिक्स नहीं मार पाता', 'कहीं दफन हो जाऊं', रमीज राजा ने कमेंट्री में बाबर आजम और पाकिस्तानी टीम का बनाया मजाक

लोकप्रिय पोस्ट