icon

'न ही उमरान मलिक की ट्रेनिंग पूरी है और न ही वो रऊफ जितना फिट है', पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान

टीम इंडिया (Team India) के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी रफ्तार की बदौलत ट्रेंड हुए. और इसी का फायदा उन्हें उस वक्त भी मिला जब उनका चयन टीम इंडिया में हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का पूरा सीजन खेलने वाले उमरान ने आईपीएल साल 2022 सीजन में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया था. उमरान मलिक को इस दौरान काफी रन भी पड़े थे लेकिन इस गेंदबाज ने हार नहीं मानी और अपनी रफ्तार और शानदार लाइन लेंथ से विकेट चटकाते गए. श्रीलंका के खिलाफ उमरान ने सभी को काफी प्रभावित किया. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर आकिब जावेद ने उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

'न ही उमरान मलिक की ट्रेनिंग पूरी है और न ही वो रऊफ जितना फिट है', पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान
SportsTak - Mon, 23 Jan 02:58 PM

टीम इंडिया (Team India) के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी रफ्तार की बदौलत ट्रेंड हुए. और इसी का फायदा उन्हें उस वक्त भी मिला जब उनका चयन टीम इंडिया में हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का पूरा सीजन खेलने वाले उमरान ने आईपीएल साल 2022 सीजन में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया था. उमरान मलिक को इस दौरान काफी रन भी पड़े थे लेकिन इस गेंदबाज ने हार नहीं मानी और अपनी रफ्तार और शानदार लाइन लेंथ से विकेट चटकाते गए. श्रीलंका के खिलाफ उमरान ने सभी को काफी प्रभावित किया. लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के क्रिकेटर आकिब जावेद ने उमरान मलिक को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

 

रऊफ जैसी बात नहीं उमरान में
जावेद ने कहा कि, उमरान को स्पीड ड्रॉपिंग की दिक्कत है. वो 150 से शुरुआत करते हैं लेकिन बाद में आकर उनकी रफ्तार गिर जाती है. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक ही स्पीड से डालते हैं. उनकी ट्रेनिंग, डाइट और रूटीन काफी अच्छा है. जावेद ने ये तक कह दिया कि, उमरान की रऊफ की तुलना ऐसे है जैसे आप विराट की टीम के बाकी खिलाड़ियों से तुलना कर रहें हों.

 

रऊफ सबसे अलग गेंदबाज हैं
एक इवेंट में बात करते हुए आकिब ने आगे कहा कि, उमरान की ट्रेनिंग रऊफ जितनी नहीं है और न ही वो उनकी तरह फिट हैं. अगर आप वनडे की बात करेंगे तो उमरान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की शुरुआत करते हैं लेकिन 7वें और 8वें गेंद तक पहुंचते ही उनकी रफ्तार 138 तक आ जाती है. ये ठीक कोहली और बाकी के खिलाड़ियों के बीच तुलना की तरह है. हारिस जिस तरह का खाना खाते हैं पाकिस्तान का कोई गेंदबाज वैसा खाना नहीं खाता. 160 की रफ्तार से गेंदबाजी करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन हर मैच में इसी रफ्तार से फेंकना, आसान नहीं.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की. व्हाइट बॉल क्रिकेट में ये गेंदबाज काफी समय से है. जबकि उमरान को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में मौका मिला. उमरान ने दो मैचों में कुल 5 विकेट अपने नाम किए.

लोकप्रिय पोस्ट