icon

India vs Australia 2nd ODI: बारिश से धुलेगा भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे? जानिए विशाखापट्टनम के मौसम का मिजाज

India vs Australia 2nd ODI: बारिश से धुलेगा भारत vs ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे? जानिए विशाखापट्टनम के मौसम का मिजाज
authorAajTak
Sat, 18 Mar 06:30 PM

India vs Australia 2nd ODI: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है. मुंबई वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अब दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में रविवार (19 मार्च) को खेला जाएगा.

मगर इस दूसरे वनडे मैच में बारिश का खतरा मंडराने लगा है. दरअसल, भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक से करवट ली है. गर्मी का मौसम आना था, लेकिन दिल्ली, मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के कुछ शहरों मे जमकर बारिश हुई है.

रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे

विशाखापट्टनम का हाल भी कुछ ऐसा ही है. रविवार को यहां जमकर बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. Accuweather के मुताबिक, रविवार को विशाखापट्टनम में बारिश की आशंका 80 प्रतिशत तक है. दिनभर बादल भी छाए रहेंगे.

रविवार को सुबह बारिश की आशंका ज्यादा है. ऐसे में गीले मैदान के कारण टॉस में भी देरी हो सकती है. दिनभर बादल छाए रहेंगे. शाम को 4 से 6 बजे के बीच तेज बारिश की आशंका है. पांच बजे के आसपास करीब 51 प्रतिशत बारिश की संभावना है. बारिश के कारण मैच के ओवर कम होने की भी आशंका है.

विशाखापट्टनम में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 26 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 23 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 80%
बादल छाए रहेंगे: 79%
हवाओं की गति रहेगी: 32 km/h

वनडे सीरीज के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

 

लोकप्रिय पोस्ट